विधायक के गृह नगर रिछा में बिजली का बुरा हाल, अफसर नहीं उठा रहे फोन...जाने मामला
-
हल्की बारिश के बाद रिछा इंडस्ट्रियल समेत पूरे कस्बे की आपूर्ति पूरे दिन रही ठप, लोग हुए परेशान
-
राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बोले उद्योग बंधु बैठक में उठाएँगे समस्या
देवरनियां, बरेली। इसे स्थानीय बिजली महकमे की अंदेखी कहें या कुछ और? जब से सर्दी शुरू हुई है, तब से विधायक अताउर्रहमान के गृह नगर रिछा कस्बे में बिजली का बुरा हाल है। गुरूवार को मामूली बारिश के बाद कस्बा समेत पूरे इंडस्ट्रियल की आपूर्ति ठप हो गई जो देर शाम तक नहीं आने पर लोगों की परेशानी का सबब बनी। वहीं इससे भी चिंताजनक यह कि बिजली जेई से लेकर एसडीओ तक ने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा।
कस्बा रिछा सपा से बहेड़ी विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे अताउर्रहमान का गृह नगर होने के साथ इंडस्ट्रियल भी है। यहां (62) राइस मिलें हैं, जो देश-विदेश को चावल निर्यात करती हैं। इसे चावल का हब भी कहा जाता है। कस्बा समेत पूरे इंडस्ट्रियल को बिजली की आपूर्ति रिछा स्थित 33/11 केवीए बिजली घर से की जाती है। मगर, जब से सर्दी शुरू हुई है, तब से बिजली का बूरा हाल है। कटौती आम बात हो गई है, जिससे नगर की जनता भी दुखी है। मिलर्स भी परेशान हो गए हैं। मगर, स्थानीय स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जरा सी समस्या उत्पन्न होने पर बिजली गायब हो जाना आम बात हो गई है। ट्रिपिंक भी खूब हो रही है।
गुरुवार को तो हद हो गई, सुबह हल्की बारिश के बाद गायब हुई बिजली आपूर्ति देर शाम तक शुरू नहीं हो पाई। इससे नगर वासियों के अलावा राइस मिलर्स भी परेशान रहे। हद तो और हो गई जब स्थानीय बिजलीघर के अफसरों ने समस्या के बारे में बताना तो दूर, फोन तक उठाना मुनासिफ नहीं समझा।
राइस मिलर्स एसोसिएशन रिछा के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने सर्दी में बनी बिजली समस्या और बिजली अफसरों के फोन न उठाने पर कड़ा एतराज किया है। उन्होंने कहा है, कि वह इस मुद्दे को उद्योग बंधु की बैठक में रखेंगे और शासन में पत्र भी लिखेगें।
"जब से सर्दी शुरू हुई है, तब से रिछा कस्बे में बिजली का बूरा हाल है। उससे भी बुरा बिजली अफसरों का फोन न उठाना। हम इसे उद्योग बंधु की बैठक में रखने के साथ शासन को भी पत्र लिखेगे।"
मोहम्मद आरिफ, अध्यक्ष राइस मिलर्स एसोसिएशन रिछा
Comments (0)