"पहलगाम हमले पर बुलाई गई बैठक में मोदी नहीं आए": जयपुर में बोले खड़गे, कहा- '56 इंच की छाती अब सिकुड़ गई'

HIGHLIGHTS:

1. राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर भी साधा निशाना

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "यह देश की बदकिस्मती है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए।

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, "सभी दलों के नेता बैठक में आए, लेकिन मोदीजी नहीं आए। जब देश के स्वाभिमान को ठेस लगी थी, तब वे बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे। दिल्ली आना भी उन्हें भारी लगा। बड़ी-बड़ी बातें करते हैं... 56 इंच की छाती... घर में घुसकर मारने की बातें... कम से कम उस दिन आकर बैठक में बैठते तो पता चलता कि आपकी योजना क्या है, आप क्या मदद चाहते हैं।" खड़गे ने प्रधानमंत्री के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, "देश सबसे पहले है, फिर पार्टी और धर्म आते हैं। जब संकट हो तो सबको एकजुट होना चाहिए।"

मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए खड़गे ने कहा, "मोदी ने देश को महंगाई और बेरोजगारी दी है। उनकी 56 इंच की छाती अब सिकुड़ गई है। ऐसे लोग देश को कमजोर करते हैं।"

'भाजपा कांग्रेस को दबाना चाहती है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं'
खड़गे ने आरोप लगाया कि जब-जब कांग्रेस आगे बढ़ती है, भाजपा उसे दबाने की कोशिश करती है। उन्होंने साफ कहा, "हम डरने और दबने वाले नहीं हैं।"

राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर भी साधा निशाना
रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "राजस्थान में कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि एक महीने में तीन दलितों की हत्या कर दी गई।" रैली को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया।