अच्छा करने वालों को इनाम, सुस्त थानों को सख्त चेतावनी!

अच्छा करने वालों को इनाम, सुस्त थानों को सख्त चेतावनी!
HIGHLIGHTS:

1. एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी टॉप-5 थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बरेली। अगर पुलिसिंग में दम है तो रैंकिंग में नंबर वन आओ। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के सभी थानों की परफॉर्मेंस का तगड़ा रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसमें जिन थानों ने बेहतरीन काम किया उन्हें इनाम और सम्मान मिला, लेकिन जो ढीले पड़े रहे उन्हें साफ चेतावनी देते हुए कहा सुधर जाओ वरना कुर्सी चली जाएगी।

एसएसपी ने अपराध नियंत्रण, जनता की शिकायतों का निपटारा, गैंगस्टर एक्ट, साइबर क्राइम, वाहन चोरी, न्यायालय के आदेशों का पालन और निरोधात्मक कार्रवाई जैसे कई मानकों पर थानों की परफॉर्मेंस को परखा। इसके बाद बनी रैंकिंग जिसमें टॉप पर आने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई और जो पीछे रह गए। उन्हें सख्त निर्देश मिले। इस मुकाबले में थाना शीशगढ़ ने बाजी मारी और टॉप पर रहा। प्रथम स्थान पर थाना शीशगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को 5 हजार नकद ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर थाना भमौरा के निरीक्षक राजकुमार शर्मा को 2500 रुपये और ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र। तृतीय स्थान पर थाना शाही के थानाध्यक्ष अमित कुमार को 1500 रुपये ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र।

चौथे स्थान पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडेय को प्रशस्ति पत्र और पांचवें स्थान पर थाना बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।इस कड़ी रैंकिंग में थाना सिरौली को 66 अंक, थाना इज्जतनगर को 13 अंक और थाना बारादरी को 75 अंक मिले। इन थानों के प्रभारियों को एसएसपी ने अल्टीमेटम दे दिया कि अगले तीन महीने में सुधार करो वरना कुर्सी से हाथ धो बैठोगे।