एक रोजा उर्स ए मंजूरी का हुआ आयोजन
1. रोज़ा इफ्तार में काफ़ी तादाद में लोगों ने की शिरकत
बहेड़ी, बरेली। खानकाह ए आलिया मंजूरिया शाहिदिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम में हज़रत शाह सय्यद मंजूर अली उर्फ छोटे मियां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना एक रोजा उर्स ए मंजूरी अकीदत के साथ मनाया गया।उर्स की शुरुआत बाद नमाज असर हुई जिसमे तिलवाते क़ुरान के बाद नात व मनकबत और उलेमा ए इकराम की तकरीर हुई।
गुरुवार को मोहल्ला शेखूपुर में एक रोज़ा उर्से मंजूरी के मौके पर असर की नमाज़ के बाद उलेमाओं और शायरों ने बेहतरीन कलाम पेश किये। सालातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी हुई और हज़रत शाह सय्यद मंजूर अली उर्फ छोटे मियां रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुल शरीफ की रस्म अदा की गई जिसमे मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ की गई। कुल के बाद सामूहिक रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।
हज़रत मौलाना सय्यद नूरी मियां, मौलाना सैय्यद हसनैन मियां, सय्यद सिब्तैन मियां, सय्यद फैजी मियां की जानिब से दी गई रोजा इफ्तार में मुख्य रूप से हाजी अलीम अहमद, रिजवान शानू, शकील अंसारी, अली आजम, भाजपा नेता नईम अहमद नासिर रज़ा खान शमीम प्रिंस, दरगाह प्रवक्ता मौलाना नाजिमुल कादरी, सभासद नसीम अहमद, फरयाद हुसैन, कफील अंसारी, कमर अंसारी, नगर पालिका सफाई इंस्पेक्टर अहमद हसन, कांग्रेस नेता सलीम अख्तर, आसिफ नेता जी, साजिद खान, आदिल शम्सी, रिजवान शानू, अजीम इदरीसी, नुरूद्दीन, इकबाल अंसारी, डाक्टर अनवार अंसारी, खाकसार पुलिस जलीस अहमद शाहिदी, मुमताज शाहिदी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।
Comments (0)