जनसुनवाई: महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने सुनी शिकायतें, दिए दिशा-निर्देश

जनसुनवाई: महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने सुनी शिकायतें, दिए दिशा-निर्देश
HIGHLIGHTS:

1. पीड़ित महिलाओं को मिला न्याय का आश्वासन

बहेड़ी, बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने बुधवार को बहेड़ी तहसील सभागार में जनसुनवाई आयोजित की। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायतों के साथ पहुंचीं और आयोग की सदस्य के समक्ष अपनी आपबीती साझा की। श्रीमती पांडे ने सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक मामले में पीड़ितों को पूरी कानूनी सहायता तथा आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, संपत्ति विवाद और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों की शिकायतें सामने आईं। आयोग की सदस्य ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

श्रीमती पांडे ने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत है और ऐसे आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे निर्भय होकर अपनी समस्याओं को रख सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधी अपराधों के मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार भानू प्रताप, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की आयोजक अमिता अरोरा, समाजसेवी हृदयेश पंडित सहित कई अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।