अनोखी पहल: एसएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब पुलिसकर्मी भी बयां कर सकेंगे अपना दर्द...

अनोखी पहल: एसएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब पुलिसकर्मी भी बयां कर सकेंगे अपना दर्द...
अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली 

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 7300750052 जारी किया है। अनुशासनप्रिय छवि के लिए पहचाने जाने वाले एसएसपी की इस पहल का उद्देश्य न केवल पुलिस बल का मनोबल ऊंचा करना है, बल्कि विभागीय समन्वय और कर्मचारियों की संतुष्टि को भी बढ़ावा देना है। एसएसपी अनुराग आर्य अब तक सौ से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुके हैं, जिससे विभाग में अनुशासन तो मजबूत हुआ है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी दहशत में भी रहते थे। अब इस हेल्पलाइन के माध्यम से वे अपनी समस्याएं सीधे एसएसपी तक पहुंचा सकते हैं। वे व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपनी शिकायतें साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें खुलकर अपनी परेशानियों को बताने का मौका मिलेगा।

पहले भी अपराध नियंत्रण के लिए जारी किया था हेल्पलाइन

यह पहली बार नहीं है जब एसएसपी अनुराग आर्य ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हो। इससे पहले उन्होंने 9917020009 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया था, जिस पर लोग अपने आसपास हो रहे अपराधों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं। 

गोपनीयता बनी रहेगी, निडर होकर करें शिकायत

नए हेल्पलाइन नंबर का उद्देश्य विभागीय कर्मचारियों के जीवन को सरल बनाना है। पुलिसकर्मियों की शिकायतों की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार के प्रतिशोध का डर नहीं रहेगा। वे ट्रांसफर, ड्यूटी से जुड़ी परेशानियां, विभागीय विवाद या व्यक्तिगत समस्याओं को इस माध्यम से सीधे एसएसपी तक पहुंचा सकते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि विभागीय समस्याओं के शीघ्र समाधान से कर्मचारी अपने कार्यों में अधिक तत्पर और समर्पित रहेंगे। इससे पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा।