70 हजार का फ्रॉड, पुलिस ने की तीन को दबोचा
बरेली पुलिस की साइबर क्राइम टीम और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर एक बड़े साइबर ठगी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। तीन शातिर ठगों ने छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये की ठगी कर डाली। मगर, पुलिस की चौकस नजरों ने उन्हें पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब ये ठग बरेली पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
आरोपियों ने वादी को झांसा देते हुए बताया कि उनका बेटा गैंगरेप मामले में फंसा हुआ है और यदि वह मामले को रफा-दफा करना चाहता है, तो उसे 70 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने होंगे। ठगी के दौरान आरोपियों ने वादी को डरा-धमका कर पैसों की मांग की। जिससे वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बरेली पुलिस को सूचित किया। बरेली पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी साकिब, रिफाकत और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों को बरेली से लाकर पूछताछ के लिए साइबर थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की और उनके खिलाफ ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया।
गुरूवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेकर मेडिकल जांच करवाई और फिर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बरेली से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया। इस पूरी कार्यवाही में बरेली साइबर क्राइम थाना और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच तालमेल से काम किया गया।
इस ऑपरेशन में बरेली साइबर थाना के निरीक्षक भारद्वाज सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इनाम, कांस्टेबल श्रीकांत यादव और छत्तीसगढ़ पुलिस के निरीक्षक मदन मोहन चतुवेर्दी की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Comments (0)