रील के जुनून में जिंदगी से खिलवाड़, जीआरपी ने किया गिरफ्तार, जाने मामला...

रील के जुनून में जिंदगी से खिलवाड़,  जीआरपी ने किया गिरफ्तार, जाने मामला...
HIGHLIGHTS:

1. फॉलोवर बढ़ाने के लिए युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर बनाई वीडियो

सहारनपुर : सोशल मीडिया की दुनिया में फॉलोवर और लाइक्स की चाह में लोग किस हद तक जा सकते हैं। इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो गया है। मगर, इस बार ताजा उदाहरण सहारनपुर में देखने को मिला। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया। युवक ने चलती ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेटकर वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौंकाने वाली घटना सहारनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक की है। बताया जाता है कि सहारनपुर जिले के खानपुर गुर्जर निवासी रमन है। वह एक लोकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की कोशिश कर रहा था। उसने फॉलोवर्स बढ़ाने और वायरल होने की चाह में रेल पटरी पर लेटकर एक रील बनाई। इसमें ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती नजर आती है।

जीआरपी ने आरोपी को पकड़ा

बताया जाता है कि जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) की निगरानी टीम की नजर जैसे ही वायरल वीडियो पर पड़ी। उन्होंने तुरंत युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसने यह स्टंट जानबूझकर किया था ताकि इंस्टाग्राम पर ज्यादा व्यूज़ और फॉलोवर्स मिल सकें।

जोखिम में डाली जिंदगी

जीआरपी प्रभारी ने बताया, “इस तरह की हरकत न केवल खुद की जान को जोखिम में डालती है, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचें और सोशल मीडिया पर फेम पाने की चाह में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।