गौशाला में गायों के ठंड के बचाव के नही मिले पुख्ता इंतज़ाम, ठंडी जमीन पर आराम करती गाय, एसडीएम ने ईओ को नोटिस भेज जवाब मांगा

गौशाला में गायों के ठंड के बचाव के नही मिले पुख्ता इंतज़ाम, ठंडी जमीन पर आराम करती गाय, एसडीएम ने ईओ को नोटिस भेज जवाब मांगा

बहेड़ी, बरेली। उपजिलाधिकारी ने शेरगढ़ रोड स्थित कान्हा गौशाला का जो नगर पालिका द्वारा संचालित है, का रात मे औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण नगर पालिका के जे.ई. मौके पर आए। उन्होंने गोवंश के रखरखाव, ठंड से बचाव व गोवंश के खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव कान्हा गौशाला के निरीक्षण में देखा गौवंश रखरखाव रजिस्टर के अवलोकन से पता चला कि डिप्टी पशु चिकित्साधिकारी ने बीते साल 6 अगस्त को निरीक्षण किया गया था जिसमे गौशाला मे गौवंश की संख्या 172 थीं और अब वर्तमान मे गौवंश की संख्या 191 है उसके बाद कोई निरीक्षण नहीं हुआ है जिसके क्रम मे डिप्टी सीवीओ को पत्र जारी कर दिया गया है कि वह लगातार समय समय पर गोवंश की स्वास्थ्य एवं संख्या का निरीक्षण करते रहे। एसडीएम को पशु आहार स्टोर पंजिका के अवलोकन से पता चला कि पंजिका मे बीते साल 20 दिसंबर तक का स्टॉक अपडेट मिला उसके बाद का कोई डाटा अपडेट नहीं किया गया था जिसके लिए नगर पालिका के ईओ को निर्देशित किया है।

निरीक्षण मे यह भी देखा गया की गौवंश आश्रय स्थल मे बिछावन हेतु पराली/लकड़ी बुरादा, गन्ने की खोई आदि का प्रयोग नहीं किया गया है। जिसके लिए नगर पालिका ईओ को निर्देशित कर दिया गया है। उक्त दोनों कमियों के क्रम में अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण आख्या मांगा गया है। इसके अतिरिक्त गौशाला में बिजली, रोशनी, ठंडी हवा से बचाव हेतु बोरी के परदे,साफ सफाई एवं हरा एवं सूखा चारा समुचित पाया गया।