किशोरी से रेप की घटना का राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
1. परिवार के साथ एटा स्थित अपने घर जा रही थी किशोरी
बरेली। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने शनिवार को बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का गंभीर संज्ञान लिया। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जीआरपी (रेलवे पुलिस) से मामले की विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके बाद पुष्पा पांडे राम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। उन्होंने पीड़िता का हाल-चाल जाना और अस्पताल के स्टाफ को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।पुष्पा पांडे ने पीड़िता के पिता से भी बात की और किशोरी की शिक्षा जारी रखने के लिए उसे स्कूल में दाखिला दिलाने की सलाह दी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सरकार की ओर से पीड़िता को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा भी मौजूद रहीं।
दरअसल, गुरुवार की रात पूर्णागिरी से ट्रेन के जरिए किशोरी अपने परिवार के साथ एटा स्थित अपने घर जा रही थी। बरेली सिटी स्टेशन पर उसके पिता खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और पिता कोच में नहीं चढ़ सके। पिता को देखने के लिए किशोरी ट्रेन से कूद गई। स्टेशन के आउटर पर अकेली किशोरी को देख एक दरिंदे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद रोती हुई किशोरी आरपीएफ के पास पहुंची और आपबीती सुनाई।
जीआरपी पुलिस ने घायल किशोरी को तत्काल महिला जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वर्तमान में किशोरी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।
Comments (0)