शॉर्ट सर्किट से बुक डिपो के गोदाम में आग, लाखों का नुकसान
1. आलाधिकारियों ने लिया घटना का जायजा
बरेली। देहात के फतेहगंज पश्चिमी में भिटौरा पुलिया के सामने स्थित फाइन बुक डिपो के गोदाम में शनिवार देर शाम अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोनिद्दीन पुत्र इकरार निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 5 का यह गोदाम था। जिसमें किताबें, कॉपियां, पेन और अन्य स्टेशनरी का सामान रखा हुआ था।
पीड़ित इकरार ने बताया कि घटना के समय रोजा इफ्तार का वक्त था। तभी चार-पांच लोग दौड़ते हुए उनके पास आए और आग लगने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
सूचना मिलने पर एएसपी माविस तक, क्षेत्राधिकारी निलेश मिश्रा और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
Comments (0)