एसएसपी की दमदार पहल, जिले में बनेगा पहला मॉडर्न डंपिंग यार्ड

एसएसपी की दमदार पहल, जिले में बनेगा पहला मॉडर्न डंपिंग यार्ड
निरिक्षण करते एसएसपी अनुराग आर्य
HIGHLIGHTS:

1. लावारिस और सीज वाहनों की भीड़ से मिलेगी निजात, किया निरीक्षण

बरेली। अक्सर देखा गया है कि थानों में वर्षों से पड़े लावारिस, सीज या मुकदमों से जुड़े वाहन न केवल जगह घेरते हैं, बल्कि गंदगी, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है। उनका मानना है कि थाने कबाड़घर नहीं, न्याय के मंदिर होने चाहिए। बुधवार को एसएसपी ने थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम मुड़िया अहमदनगर में निर्माणाधीन डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। 

जिले में पीडब्ल्यूडी के सहयोग से एक अत्याधुनिक डंपिंग यार्ड का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी थानों से जब्त या अनुपयोगी वाहन एक ही स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाएंगे। हर थाने के वाहनों के लिए अलग-अलग सेक्शन होंगे, जिससे यह साफ रहे कि कौन-सा वाहन किस थाने से संबंधित है। यार्ड में दो वॉच टावर, गार्ड रूम, किचन और शौचालय सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और आधुनिक निगरानी व्यवस्था इसे पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएगी।

एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान साफ निर्देश दिए कि कोई भी वाहन गायब न हो, हर गाड़ी का डिजिटल रिकॉर्ड, मुकदमा नंबर, सीजर और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी दर्ज होनी चाहिए।
इस दौरान एसएसपी ने इज्जतनगर थाना प्रभारी और निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि अधिकारी स्वयं निगरानी करें और नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।