कचहरी परिसर में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, बाल-बाल बचे वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम, हमलावर गिरफ्तार
कचहरी परिसर में दिनदहाड़े हुए फायरिंग की घटना, तमंचे से गोली चलाने के बावजूद वकील राजाराम बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वकीलों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।
बरेली। यूपी के बरेली में कचहरी परिसर में दिनदहाड़े बाइक सवार पांच हमलावरों ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम पर फायरिंग की। तमंचे से गोली चलाने के बावजूद वकील बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वकीलों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।
वकीलों ने हमलावरों को दबोचकर पीटा
हमले के बाद मौके पर मौजूद वकीलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सभी हमलावरों को धर दबोचा। आक्रोशित वकीलों ने हमलावरों की जमकर पिटाई कर दी। वकीलों का गुस्सा इतना था कि पुलिस को आरोपियों को बचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को वकीलों के कब्जे से छुड़ाकर कस्टडी में लिया। आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम पर हमला
वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम पर बाइक और स्कूटी से आए चार हमलावरों ने हमला किया। वकील पर गोली चलाई गई। इसमें वो बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना के बाद वकीलों में जबरदस्त आक्रोश पैदा हो गया। उन्होंने घेर कर चारों लड़कों को पकड़ लिया और मौके पर ही उनकी धुनाई शुरू कर दी। कचेहरी में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची और उन युवकों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं की भीड़ के आगे पुलिस नाकाम होने लगी। नतीजे में उन्होंने अफसरों को सूचना दी। तुरंत ही एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव और शहर कोतवाल अमित पांडे के साथ फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन सभी ने बड़ी मुश्किल से युवकों को नाराज वकीलों से बचाया। इसमें कुछ सीनियर वकीलों ने भी पुलिस का साथ दिया।
कहा-सुनी के बात चलाई गोली
वकील राजाराम सोलंकी और उनके बेटे राजेश सोलंकी चैंबर पर बैठे हुए थे। राजाराम सोलंकी सचिन वाल्मीकि के पिता का केस लड़ रहे हैं। उसी मुकदमे के सिलसिले में सचिन आज वकील के चैंबर पर आया था। वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सचिन ने अपने दोस्तों को बुला लिया और वकील के ऊपर गोली चला दी। वकील नीचे झुक गए। इस वजह से वो बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज सुनकर दूसरे तमाम वकील इक्कठे हो गए और फिर चारों लड़कों को पकड़ लिया गया।
आरोपी 9वीं और 10वीं के हैं छात्र
जिन लड़कों ने वकील के चैंबर में घुसकर हमला किया है, उनमें एक लड़का 9वीं और एक लड़का 10वीं क्लास का छात्र है। पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है।
Comments (0)