बरेली में होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का अड्डा, पुलिस की छापेमारी में 7 महिलाएं 3 पुरुष गिरफ्तार

बरेली में होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का अड्डा, पुलिस की छापेमारी में 7 महिलाएं 3 पुरुष गिरफ्तार
HIGHLIGHTS:

1. 82 हजार कैश बरामद, होटल मालकिन फरार
2. पुलिस तलाश में जुटी

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर वेश्यावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सीओ नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना इज्ज़तनगर पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया। 

शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के संजयनगर में संचालित एक होटल में देह व्यापार का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। सोमवार रात पुलिस ने जब अचानक छापा मारा तो अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। कमरों में अश्लील गतिविधियां चल रही थीं, महिलाएं ग्राहकों को सेवा दे रही थीं और होटल का स्टाफ इस काले धंधे में सीधे तौर पर शामिल था। मौके से 7 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि होटल की मालकिन व गिरोह की मास्टरमाइंड ज्योति पटेल और एक अन्य महिला रेशमा मौके से फरार हो गईं। पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे सभी अलग-अलग राज्यों से हैं और परिवार से अलग रहकर पैसा कमाने के लिए देह व्यापार कर रही थीं। होटल की रिसेप्शनिस्ट मोनिका और रेशमा नाम की महिला ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के कमरा देती थीं और हर सौदे में अपना हिस्सा भी लेती थीं। सोमवार को भी ग्राहक मोबाइल से बुलाए गए थे और महिलाओं को उनकी पसंद के हिसाब से कमरे में भेजा जा रहा था।

82,500 रुपये और अश्लील सामग्री बरामद

पुलिस ने जब होटल पर दबिश दी, तो कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में महिलाएं और पुरुष मिले। तलाशी के दौरान कुल 82,500 रुपये नकद और अश्लील सामग्री बरामद हुई। सभी आरोपी तत्काल गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने 7 महिलाओं और 3 पुरुषों को पकड़ा है, जिनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बदांयू और बरेली के लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।

होटल की मालकिन और दलाल महिला फरार, तलाश में जुटी पुलिस

होटल की मालकिन ज्योति पटेल और गिरोह की सप्लायर रेशमा मौके से फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं और बरेली समेत कई शहरों से लड़कियों को इस धंधे में धकेल चुकी हैं।

एसएसपी की खास नजर, हर हाल में खत्म होगा वैश्यावृत्ति का जाल

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बरेली पुलिस देह व्यापार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इज्जतनगर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही होटल को सील कर दिया जाएगा और अन्य जुड़े लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।