भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरकार के 8 साल की गिनाई उपलब्धियां

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरकार के 8 साल की गिनाई उपलब्धियां
HIGHLIGHTS:

1. पूर्वांचल में माफिया राज का किया सफाया बोले जिलाध्यक्ष

मीरगंज, बरेली। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने भाजपा सरकार के 8 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए मीरगंज विकासखंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास की चाबियां सौंपी गईं। जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से हर वर्ग और गरीबों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मामले में पिछली सरकारों के मुकाबले भाजपा सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। पहले बहन-बेटियों को घर से बाहर जाते समय और लौटते समय सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याएं होती थीं, लेकिन अब यह समस्याएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। अब कोई भी हमारी बहन-बेटियों को छेड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में हर घर में शौचालय बनाए हैं, जिससे अब कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करता हुआ नहीं दिखाई देता।

इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का कार्य किया गया है। पूर्व सरकारों में बिजली की समस्या पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि पहले बिजली कब आएगी, इसका कोई पता नहीं होता था और सिर्फ कुछ खास जिलों को ही बिजली मिलती थी। अब सरकार ने 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की है, जिससे हर जिले में बिजली की आपूर्ति बराबरी से हो रही है।

कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी, कैलाश शर्मा, मनीष शर्मा, अनुरोध सिंह, संजय चौहान, सुधीर शर्मा, गीता गुप्ता, केपी राणा, ओमपाल गंगवार, अमरनाथ गुप्ता, यशवंत सिंह, हरीश लोधी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।