एक और वारदात, कब सुधरेगी बारादरी पुलिस: शादी में जा रहे परिवार पर हमला, बदमाशों ने की मारपीट और फायरिंग, IG के आदेश पर मुकदमा दर्ज

एक और वारदात, कब सुधरेगी बारादरी पुलिस: शादी में जा रहे परिवार पर हमला, बदमाशों ने की मारपीट और फायरिंग, IG के आदेश पर मुकदमा दर्ज
HIGHLIGHTS:

1. परिजनों से मारपीट की गई और तमंचा लहराकर फायरिंग

बरेली। शहर के पॉश इलाकों में शुमार थाना बारादरी क्षेत्र में बुधवार रात एक और बड़ी वारदात सामने आई। शादी में जा रहे परिवार पर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में हमला किया, महिलाओं को कार से खींचा, मारपीट की और विरोध करने पर फायरिंग कर दी गई। 

कर्मचारी नगर निवासी सर्वेश सिंह ने बताया कि वे परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। कृष्णा रेस्टोरेंट के सामने उनकी कार को दो गाड़ियों में सवार 8-10 बदमाशों ने घेर लिया। महिलाओं को कार से जबरन निकाला गया, परिजनों से मारपीट की गई और तमंचा लहराकर फायरिंग भी की गई। गंभीर रूप से घायल सर्वेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हमले में अर्श उर्फ सिमरन, सुभिर अहमद, प्रीत किंग, जसकीरत, प्रिंस, वंश समेत कुछ अज्ञात बदमाश शामिल थे।

यह पहली बार नहीं है जब थाना बारादरी क्षेत्र में इस तरह की गंभीर घटना हुई है। बीते महीनों में इसी क्षेत्र में जबरन मारपीट, दिनदहाड़े लूट, छेड़छाड़ और गैंगवार जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। मगर पुलिस की ओर से अधिकतर मामलों में ढिलाई ही देखने को मिली। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने में पीड़ितों की सुनवाई ठीक से नहीं होती और कई बार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी टाल दी जाती है।

आईजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थाना बारादरी को सख्त फटकार लगाई और तत्काल मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।