टाइल्स से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, तीन घायल

टाइल्स से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, तीन घायल
HIGHLIGHTS:

1. बरेली जा रहा था टाइल्स से भरा ट्रक

बरेली, मुनीष शर्मा। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शनिवार दोपहर टाइल्स से भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे एक टाइल्स से भरा ट्रक बरेली की तरफ जा रहा था। गांव पट्टी के पास ट्रक चालक ई-रिक्शा को बचाने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ई-रिक्शा पर पलट गया। ट्रक और टाइल्स के नीचे चार लोग दब गए। घटना का दृश्य देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने टाइल्स हटवाकर सभी को बाहर निकाला। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक और टाइल्स हटवाकर यातायात को सुचारू किया। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।