उर्स-ए-ताजुश्शरिया: 4-5 मई को बदले रहेंगे शहर के ट्रैफिक रूट, भारी-हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक
1. नीट परीक्षार्थियों के लिए पुलिस की विशेष अपील, समय से पहुंचे केंद्र
बरेली। 4 और 5 मई को मदरसा मथुरापुर में होने जा रहे उर्स-ए-ताजुश्शरिया में लाखों जायरीनों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। इस दौरान भारी और हल्के वाहनों के प्रवेश पर कई जगह पाबंदियां लगाई गई हैं और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 4 मई दोपहर 3 बजे से लेकर 5 मई रात 12 बजे तक झुमका तिराहा, मिनी बाईपास और मथुरापुर जाने वाले सभी ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो और चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं, उर्स स्थल की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी शहर में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भारी वाहनों के लिए तय किए गए वैकल्पिक मार्ग
रामपुर-मुरादाबाद से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास, विलवा, इन्वर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग से आना होगा। बदायूं की ओर जाने वाले वाहन फरीदपुर, बुखारा मोड़ और रामगंगा तिराहे से गुजरेंगे। नैनीताल-पीलीभीत से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास और ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते शहर में प्रवेश मिलेगा।
लखनऊ से आने वाले वाहन इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे। अन्य गंतव्यों के लिए बड़ा बाईपास उपयोग करना अनिवार्य होगा।
पुराना रोडवेज अड्डा रहेगा बंद, बसें चलेंगी सैटेलाइट से
उर्स के दोनों दिन पुराना रोडवेज पूरी तरह बंद रहेगा। रामपुर, दिल्ली और मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें झुमका तिराहा, विलवा, डेलापीर होकर सैटेलाइट बस अड्डे से चलेंगी। बदायूं रूट की बसें इन्वर्टिस, फरीदपुर, बुखारा मोड़ व रामगंगा तिराहा होकर गुजरेंगी और लौटते समय भी यही मार्ग अपनाना होगा।
शहर के इन मार्गों पर ई-रिक्शा और ऑटो पर रोक
अशोक नगर तिराहा व सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर, श्यामतगंज से पटेल चौक, चौकी चौराहा से पटेल चौक, मठ की चौकी से कुतुबखाना, बरेली कॉलेज से पटेल चौक, इन सभी मार्गों पर छोटे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
नीट परीक्षा को लेकर विशेष अपील
4 मई को आयोजित नीट परीक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे डायवर्जन से प्रभावित क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों तक दोपहर 1 बजे से पहले हर हाल में पहुंच जाएं। ताकि उन्हें यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि उर्स और परीक्षा दोनों सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।
Comments (0)