ऐलन क्लब मैदान में सूखी घास ने पकड़ी आग, समय रहते पहुंची फायर ब्रिगेड, बड़ा हादसा टला
1. ज्वलनशील पदार्थ डालने की आशंका
बरेली। शहर के बीचोंबीच स्थित ऐलन क्लब मैदान में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मैदान में मौजूद सूखी घास ने अचानक आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पास के तिलक मैदान और नगर निगम सब्ज़ी मंडी तक लपटें पहुंचने लगीं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी अज्ञात शख्स द्वारा मैदान में ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की आशंका है। वहीं, समय रहते ऐलन क्लब के चौकीदार ने सतर्कता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से किसी दुकान को नुकसान नहीं पहुंचा।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि अगर कुछ देर और हो जाती तो सब्ज़ी मंडी की कई दुकानें जलकर खाक हो सकती थीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह मानव जनित शरारत मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इधर, स्थानीय व्यापारियों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए नगर निगम से मैदान की नियमित सफाई और सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि अगर मैदान में समय-समय पर सफाई होती तो ऐसी घटना नहीं होती।
Comments (0)