20 हजार की घूस लेते धरे टेक्सटाइल इंस्पेक्टर

20 हजार की घूस लेते धरे टेक्सटाइल इंस्पेक्टर
HIGHLIGHTS:

1. एंटी करप्शन की ज़बरदस्त रेड से हड़कंप

बरेली। खादी पहनने का मतलब ईमानदारी होता है, मगर यहां तो साहब ने खुद ही खादी के नाम पर खेल कर दिया। बरेली में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार को 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर आदित्य कुमार उसके कार्य से संबंधित फाइल पास कराने के बदले 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

टीम ने पहले से ही नंबर लगे हुए नोट तैयार कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही इंस्पेक्टर ने रिश्वत की राशि ली टीम ने तुरंत उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बारादरी थाना लाया गया, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।