सौगात-ए-मोदी पर तौकीर रजा का कड़ा हमला, जाने क्या बोले....
1. होली और दिवाली पर क्यू नहीं दी कोई सौगात: मौलाना
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सौगात-ए-मोदी योजना के तहत मुस्लिम परिवारों को तोहफे भेजे जाने पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने तीखा हमला बोला है। शनिवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम को लेकर सवाल उठाए और इसे देश के पैसे की बर्बादी करार दिया।तौकीर रजा ने कहा यह सौगात-ए-मोदी नहीं, बल्कि देश के पैसे की बर्बादी है। करीब 160 करोड़ रुपये सिर्फ मोदी की तस्वीर मुसलमानों के घर भेजने के लिए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या कभी मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने होली या दिवाली जैसे हिंदू पर्वों पर कोई ऐसी सौगात दी है? मौलाना ने कहा यह सौगात इसलिए लाई गई क्योंकि मोदी और भाजपा औरंगजेब पर हंगामा करके पछताए थे। आज देश को गुलाम और भिखारी बनाने का काम हो रहा है। मोदी ने कभी हिंदुओं के लिए कुछ किया हो तो बताएं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने औरंगजेब पर हंगामा करके नुकसान उठाया और अब सौगात-ए-मोदी की पहल के जरिए देश के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा हम मुसलमानों को ऐसी कोई सौगात की जरूरत नहीं, हमारी कौम खुद अपने स्तर पर बड़े पैकेट बांट रही है। मोदी को नवरात्रि पर इन पैकेटों को बांटने की सलाह देनी चाहिए। मौलाना ने जीएसटी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने इसे औरंगजेब के जजिया कर के समान बताते हुए कहा औरंगजेब का जजिया और मोदी का जीएसटी दोनों एक जैसे हैं। उनका कहना था कि जीएसटी से नुकसान सिर्फ बड़े कारोबारी हिंदू व्यापारी उठा रहे हैं, जबकि मुसलमान तो मजदूर वर्ग से आते हैं।
Comments (0)