कैंट विधानसभा में आयोजित हुआ सक्रिय सदस्यता सम्मेलन: सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को सबक सिखाऊंगा बोले- डॉ. उमेश गौतम
1. भाजपा लक्ष्य प्राप्त करने तक आगे बढ़ती रहेगी: राकेश मिश्रा
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पखवाड़ा के दौरान कैंट विधानसभा में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ब्रज क्षेत्र के महामंत्री राकेश मिश्रा ने पार्टी के 1980 से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर का विस्तार से विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है जो लक्ष्य प्राप्ति तक लगातार आगे बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वह दौर भी देखा है जब लोकसभा में केवल दो सांसद जीतकर पहुंचे थे, लेकिन निरंतर संघर्ष और जनसमर्थन से भाजपा ने आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पहचान बनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन पार्टी कभी रुकी नहीं।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है। वहीं महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने शहर के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि 2025 तक बरेली महानगर की कोई गली कच्ची नहीं रहेगी और ना ही अंधेरे में डूबी रहेगी। महापौर ने कार्यक्रम में बोलते हुए नाराजगी जताई कि उनके ही कुछ सहयोगी उनके सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को अब पर्दे के पीछे नहीं, बल्कि सामने लाकर सबक सिखाया जाएगा।
सम्मेलन में एमएलसी सुधीर गुप्ता ने देश के विकास में केंद्र और राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते नाथ नगरी कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाएं साकार हो रही हैं। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग और स्नेह से ही उन्हें एक बार फिर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है।
इस सम्मेलन में एससी/एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सोनकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सीपीएस चौहान, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी, तृप्ति गुप्ता, अरुण कश्यप, प्रभु दयाल लोधी, सोनू कालरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर सक्सेना ने किया।
Comments (0)